गुजरात: हेड क्लर्क के इम्तिहान का पेपर लीक होने का दावा, होगी जांच

गुजरात के छात्र नेता युवराज सिंह जाडेजा ने दावा किया है कि गुजरात गौण सेवा पसंदगी मंडल के जरिए ली गई हेड क्लर्क के इम्तिहान का पेपर लीक हुआ था.

Advertisement
सांकेतिक चित्र सांकेतिक चित्र

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST
  • 186 पोस्ट के लिए 1.51 लाख छात्रों ने दिया था इम्तिहान
  • राज्य में पहले भी लीक हो चुके हैं पेपर

गुजरात के छात्र नेता युवराज सिंह जाडेजा ने दावा किया है कि गुजरात गौण सेवा पसंदगी मंडल के जरिए ली गई हेड क्लर्क के इम्तिहान का पेपर लीक हुआ था. दरअसल युवराज सिंह दावा किया है कि 12 तारीख यानी रविवार को हुई हेड क्लर्क की लिखित परीक्षा का पेपर लीक हुआ है.

युवराज वही छात्र नेता हैं, जिन्होंने इसे पहले 2019 में सचिवालय के इम्तिहान को लेकर भी दावा किया था कि पेपर लीक हुआ है. इसके बाद जांच हुई और जांच के बाद सरकार को पेपर रद्द करना पड़ा था.

Advertisement

परीक्षा से पहले ही आ गया था मोबाइल पर पेपर

इस बार भी इम्तिहान 12 बजे का था, लेकिन उसके पहले उसी दिन 10 बजे युवराज सिंह जाडेजा ने मोबाइल स्क्रीन पर पेपर की तस्वीर दिखाते हुए ये इम्तिहान का पेपर लीक होने का दावा किया है. छात्र नेता युवराज सिंह जाडेजा का कहना है कि पेपर हिमंतनगर में कुछ छात्रों के पास 11 तारीख की रात को ही आ गया था. जब इम्तिहान 12 तारीख की दोपहर होना था, उसका स्क्रीन शॉट लोगों के पास पहले ही आ गया था.

दावा- 11 से 15 लाख तक में बिके पेपर

युवराज सिंह का दावा है कि इम्तिहान के ये पेपर 11 से लेकर 15 लाख रुपये में सोशल मीडिया पर बेचे गए हैं. युवराज ने ये भी दावा किया है कि ये राजनीतिक लोगों का काम है. वहीं ये इम्तिहान देने वाले छात्र भी अब ये मांग कर रहे हैं कि इसकी ठीक ठीक जांच हो. जो आरोपी हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. छात्र अक्षय वाधेला ने कहा कि जो इसके आरोपी हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

Advertisement

वहीं हेड क्लर्क के इम्तिहान को लेकर अब सरकार ने कहा है कि इस मामले में जांच की जाएगी. अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी.

राजस्व मंत्री बोले- सरकार मामले में जांच करेगी

राजस्व मंत्री राजेन्द्र त्रिवेदी ने कहा कि सरकार इस मामले में जांच करेगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई भी करेगी. ये पहला इम्तिहान नहीं है जिसके पेपर लीक हुए हों. इससे पहले भी 2019 में बिन सचिवालय क्लर्क का इम्तिहान, 2018 में लोक रक्षक दल, 2018 में टीचर के लिए होने वाली परीक्षा और रेवेन्यू क्लर्क के इम्तिहान का पेपर भी लीक हो चुका है. 2016 के बाद से गुजरात में कहीं पर भी सरकारी भर्ती नहीं हुई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement