Gujarat Gram Panchayat Election Results 2021 LIVE: गुजरात में हुए ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे आज मंगलवार को घोषित किए जाएंगे. इसके लिए वोटों की गिनती जारी है. गुजरात में कुल 8686 पंचायतों के चुनाव के नतीजों को घोषित किया जाना है. वहां सभी गांवों में बैलेट पेपर से ही मतदान हुआ था. वोटिंग का प्रतिशत 77 रहा था.
गुजरात के वापी से चुनाव लड़ने वाले संतोषभाई की हार चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल उनके अपने परिवार में 12 लोग हैं लेकिन उनको महर 1 वोट मिला. ये जानकर वे बेहद दुखी और भावुक हो गए.
गुजरात के बनासकांठा में भी वोटों की गिनती जारी है. यहां दांता तहसील पंचायत में 42 गांव में वोटिंग हुई थी. इस बार यहां 81.67 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. वोटिंग बैलेट पेपेर से हुई थी, जिसके चलते काउंटिंग लंबे वक्त तक चलेगी. काउंटिंग सेंटर्स के बाहर ही फूल-हार, गुलाल और पटाखों की दुकानें सज गई हैं.
गुजरात ग्राम पंचायत के साथ-साथ आज कोलकाता नगर निगम चुनाव के भी नतीजे आ रहे हैं. वहां TMC साफ तौर पर जीतती दिख रही है.
गुजरात के आणंद जिले के गोरवा गांव की भानुबेन बिना विरोध डिप्टी सरपंच बन गई हैं. भानुबेन वणकर दो बार सेरोगेट बन चुकी हैं. भानुबेन ने दोनों ही बार ट्विन्स बच्चों को जन्म दिया था.
गुजरात में सरपंच पद के लिए 27 हजार उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं 1.19 लाख लोग पंचायत सदस्य बनने के लिए मैदान में हैं. राजनीतिक दलों से बात करके पंचायत चुनाव उम्मीदवार अपनी क्षमता के हिसाब से बिना किसी पार्टी के चुनाव चिन्ह के लड़ता है.
गुजरात में आज 8686 पंचायतों के चुनाव के नतीजे घोषित किए जाने हैं. सभी गांवों में बैलेट पेपर से वोटिंग हुई थी. कुल 77 फीसदी मतदान हुआ है. कुल 23000 बूथ पर 37000 बैलेट बॉक्स की गिनती होनी है. 1165 पंचायतों में चुनाव नहीं हुआ है. वहां बिना किसी विरोध के सरपंच चुने गए हैं. (इनपुट - गोपी)