गुजरात सरकार ने सुशासन दिवस के मौके पर राज्य के बिजली उपभोक्ताओं के हित में फैसला लिया है. सरकार ने अक्टूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक लगने वाले फ्यूल सरचार्ज में 40 पैसे की कटौती की घोषणा की है. ये कटौती सरकार के अगले फैसले तक लागू रहेगी.
गुजरात सरकार के ऊर्जा मंत्री कनु देसाई ने कहा कि फ्यूल सरचार्ज में 40 पैसे की कटौती से राज्य के लगभग 1.75 करोड़ उपभोक्ताओं को अक्टूबर से दिसंबर 2024 के दौरान बिजली खपत पर 1120 करोड़ रुपये का फायदा होगा. गुजरात पावर रेगुलेटरी कमीशन द्वारा मंजूर किए गए फार्मूला के मुताबिक अप्रैल से सितंबर 2024 की तिमाही के दौरान बिजली की कीमतों में किए गए बदलाव के मुताबिक राज्य की बिजली वितरण कंपनी द्वारा ग्राहकों से 2.85 रुपये प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज (एफपीपीपीए) वसूला जाता था.
यह भी पढ़ें: आयुष्मान योजना से जुड़े फर्जीवाड़े सामने आने के बाद एक्शन में गुजरात सरकार, जारी कई नई SOP
कटौती की वजह से उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा
राज्य सरकार ने उपभोक्ताओं के व्यापक हित में फ्यूल सरचार्ज की दर 40 पैसे प्रति यूनिट कम कर दी है. जिसके अनुसार 1 अक्टूबर 2024 से उपभोक्ताओं को वर्तमान तिमाही अवधि के दौरान बिजली खपत पर 40 पैसे प्रति यूनिट का लाभ मिलेगा. अक्टूबर से दिसंबर 2024 की अवधि में फ्यूल सरचार्ज 2.85 रुपये से घटाकर 2.45 रुपये प्रति यूनिट की दर से वसूला जाएगा. फ्यूल सरचार्ज में इस 40 पैसे की कटौती की वजह से उपभोक्ताओं को लाभ होगा.
यह भी पढ़ें: गुजरात सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, 1419 करोड़ के राहत पैकेज का किया ऐलान
इसके अलावा, प्रति माह 100 यूनिट बिजली की खपत करने वाले आवासीय उपभोक्ताओं को, फ्यूल सरचार्ज में कमी की वजह से लगभग 50 से 60 रुपये की मासिक बचत होगी.
बता दें कि सुशासन दिवस देश में हर साल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के रूप में 25 दिसंबर को मनाया जाता है.
अतुल तिवारी