अहमदाबाद में शुरू हुई गुजरात की पहली स्पेस लैब, ये हैं खासियतें

अहमदाबाद में 'कलाम साराभाई स्पेस इनोवेशन लैब' शुरू हो गई है. यहां छात्र और इनोवेटर्स स्पेस साइंस के बारे में अध्ययन करके स्पेस सेक्टर में अपना भविष्य तलाश सकेंगे.

Advertisement
गुजरात में 'कलाम साराभाई स्पेस इनोवेशन लैब' शुरू (सांकेतिक फोटो) गुजरात में 'कलाम साराभाई स्पेस इनोवेशन लैब' शुरू (सांकेतिक फोटो)

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 09 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को 'कलाम साराभाई स्पेस इनोवेशन लैब' का उद्घाटन किया गया है. ये गुजरात की पहली स्पेस इनोवेशन लैब है, जहां विद्यार्थियों समेत इनोवेटर्स स्पेस साइंस के बारे में अध्ययन कर सकेंगे और स्पेस क्षेत्र में अपना भविष्य रोशन करने का विकल्प खोज पाएंगे.

इस स्पेस इनोवेशन लैब को 'व्योमिका स्पेस अकैडमी' के सहयोग से स्पार्क स्किल्स डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट द्वारा मदद की जाएगी.

Advertisement

गुजरात की पहली 'कलाम साराभाई स्पेस इनोवेशन लैब' का उद्घाटन स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (SAC), अहमदाबाद के डायरेक्टर डॉक्टर निलेश देसाई द्वारा किया गया.

निलेश देसाई ने उपस्थित बच्चों से संवाद किया और स्पेस क्षेत्र के बारे में अहम जानकारियां साझा कीं. इस लैब में टेलीस्कोप, ड्रोन, रोबोट्स के वर्किंग मॉडल रखें गए हैं. स्पेस इनोवेशन लैब के माध्यम से दूसरी क्लास में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर युवाओं को उनके इंटरेस्ट के हिसाब से ऐस्ट्रोनोमी, रोबोटिक्स, रॉकेट्स और एरोनॉटिक्स के बारे में इसरो के वैज्ञानिकों द्वारा नोलेज दिया जाएगा.

कलाम साराभाई स्पेस इनोवेशन लैब के को- फाउंडर फेनिल शाह ने इसपर कहा, 'एक एप्लीकेशन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करके बैच बनाकर बच्चों को ऐस्ट्रोनोमी, रोबोटिक्स, रॉकेट्स और एरोनॉटिक्स साइंस के बारे में जानकारी उपलब्ध करवायी जाएगी, जिससे बच्चे स्पेस विज्ञान के बारे में भी जानकारी लेकर अपना भविष्य स्पेस की दुनिया में खोज सकेंगे.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement