गुजरात: चुनाव में किस ओर जाएंगे पाटीदार? आज होने जा रही अहम मीटिंग, नरेश पटेल भी होंगे शामिल

नरेश पटेल के अलावा इस मीटिंग में विश्व उमिया धाम के अध्यक्ष आर.पी.पटेल, सिदसर धाम के जेरामभाई वांसजलिया भी शामिल होने वाले हैं.

Advertisement
नरेश पटेल नरेश पटेल

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 14 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:06 AM IST

गुजरात चुनाव में पाटीदार समाज की अहम भूमिका रहने वाली है. 18 से 20 फीसदी तक तो उनका वोटबैंक है, ऐसे में जिस ओर वे जाएंगे, उस पार्टी की चुनाव में स्थिति खासा मजबूत बन जाएगी. अब उसी मजबूत पाटीदार समुदाय की आज एक मीटिंग होने जा रही है. इस मीटिंग में खोडलधाम के अध्यक्ष और पाटीदार नेता नरेश पटेल भी हिस्सा लेने वाले हैं.

Advertisement

नरेश पटेल को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि वे अब राजनीति में एंट्री नहीं लेने वाले हैं. वे कांग्रेस पार्टी में भी शामिल नहीं होंगे. ऐसे में उन अटकलों के बीच ये अहम बैठक होने जा रही है. नरेश पटेल के अलावा इस मीटिंग में विश्व उमिया धाम के अध्यक्ष आर.पी.पटेल, सिदसर धाम के जेरामभाई वांसजलिया भी शामिल होने वाले हैं. पाटीदारों के सभी सामाजिक मुद्दे, सरकारी नौकरी, सरकार में पाटीदारों की भूमिका जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होने वाली है. चुनाव में पाटीदारों की क्या अहमियत रहने वाली है, वे कैसे किंग मेकर साबित हो सकते हैं, इस पर भी चर्चा मंथन होना है.

ऐसे में चुनावी मौसम में पाटीदारों की ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है. बैठक में नरेश पटेल का संबोधन भी मायने रखने वाला है क्योंकि अभी तक राजनीति में ना आने को लेकर उन्होंने कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया है. ऐसे में उनके विचार भी जमीन पर स्थितियों को बदलने का काम करेंगे.

Advertisement

नरेश पटेल सिर्फ बड़े पाटीदार नेता नहीं हैं, बल्कि सौराष्ट्र की 35 से ज्यादा सीटों पर उनकी भूमिका निर्णायक रहती है. अगर वे चुनाव के दौरान कांग्रेस के साथ चले जाते तो पार्टी को पाटीदार वोटों का बड़ा हिस्सा मिल सकता था. वैसे भी खुद नरेश लेउआ पटेल हैं जिनकी तादात गुजरात में अच्छी खासी है, ऐसे में उनका किसी भी पार्टी के साथ जुड़ना जमीन पर समीकरण को बदल सकता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement