गुजरात में अब नहीं मिलेंगी नवरात्रि की छुट्टियां, दिवाली के वेकेशन में भी बदलाव

गुजरात में छुट्टियों को लेकर सरकार का नया फरमान सामने आया है. गुजरात सरकार ने नवरात्रि की छुट्टियों को रद्द कर दिया है. इसके साथ ही गुजरात सरकार ने दिवाली की छुट्टियों में भी फेरबदल किया है.

Advertisement
गुजरात में स्कूलों की छुट्टीयां बदली गुजरात में स्कूलों की छुट्टीयां बदली

aajtak.in / गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 06 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

गुजरात में छुट्टियों को लेकर सरकार का नया फरमान सामने आया है. गुजरात सरकार ने नवरात्रि की छुट्टियों को रद्द कर दिया है. इसके साथ ही गुजरात सरकार ने दिवाली की छुट्टियों में भी फेरबदल किया है.

गुजरात सरकार ने पिछले साल ही छुट्टियों में फेरबदल करते हुए नवरात्रि पर छुट्टियों का ऐलान किया था. लेकिन आज गुजरात सरकार ने कैबिनेट की बैठक में नवरात्रि की छुट्टियां खत्म करने का फैसला किया है. इसके साथ ही नवरात्रि पर स्कूलों को मिलने वाली 8 छुट्टियां रद्द हो गई हैं. इसके साथ ही अब ये छुट्टियां पहले की ही तरह दिवाली के साथ मिलेंगी. दिवाली पर अब स्कूलों की 21 दिन की छुट्टियां होंगी.

Advertisement

बता दें कि पिछले साल ही नवरात्रि पर छुट्टियां देने का ऐलान किया गया था लेकिन इस साल सरकार ने अपना ये फैसला बदल दिया है. इसके पीछे शिक्षा विशेषज्ञ सरकार पर कुछ बड़े प्राइवेट स्कूलों के दबाव को जिम्मेदार मानते हैं. वहीं आज सुबह ही गुजरात सरकार के जरिए स्कूल कैलेंडर को जारी किया गया था. वहीं इससे कुछ दिनों पहले ही सरकार ने नवरात्रि की छुट्टी को लेकर अधिसूचना जारी की थी. लेकिन आज अचानक से सरकार के जरिए नवरात्रि की छुट्टी को नहीं देने जाने का फैसला किया है. जिसके बाद दिवाली के वेकेशन को 15 दिनों से बढ़ाकर 21 दिन का कर दिया है.

सरकार के जरिए पिछले साल नवरात्रि की छुट्टियां घोषित की गई थीं. जिसके बाद से ही कई स्कूल इसका कड़ा विरोध जता रहे थे. गुजरात के कुछ ऐसे स्कूल भी सामने आए, जिन्होंने सरकार के आदेश के बावजूद नवरात्रि पर छुट्टी नहीं दी थी लेकिन सरकार के दबाव के बाद स्कूलों में छुट्टी दी गई. वहीं इस बार भी कुछ स्कूल प्रशासन और कई अभिभावकों ने नवरात्रि की छुट्टियों को लेकर विरोध जताया था.

Advertisement

हालांकि अब कैबिनेट में हुए छुट्टियों को रद्द करने का फैसला सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के स्कूलों पर लागू होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement