क्रिकेट सट्टेबाजी कांड का मास्टरमाइंड हर्षित जैन गिरफ्तार, दुबई से लाया गया गुजरात

गुजरात के सबसे बड़े क्रिकेट सट्टेबाजी कांड में मुख्य आरोपी हर्षित जैन को दुबई से गिरफ्तार कर भारत लाया गया है. 2200 करोड़ रुपये के इस घोटाले का मास्टरमाइंड लंबे समय से फरार था. इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर स्टेट मॉनिटरिंग सेल और दुबई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली. अब जांच सौरभ चंद्राकर और अमित मजीठिया जैसे बड़े सट्टेबाजों तक पहुंच सकती है.

Advertisement
सट्टेबाजी कांड का मास्टरमाइंड है हर्षित जैन सट्टेबाजी कांड का मास्टरमाइंड है हर्षित जैन

ब्रिजेश दोशी

  • अहमदाबाद,
  • 05 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

गुजरात में क्रिकेट सट्टेबाजी कांड में स्टेट मॉनिटरिंग सेल (SMC) को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड हर्षित जैन को दुबई से गिरफ्तार कर लिया है. हर्षित जैन लंबे समय से फरार था और उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था. इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस और दुबई पुलिस की मदद से उसे डिपोर्ट कर भारत लाया गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला 2200 करोड़ रुपये से अधिक के क्रिकेट सट्टेबाजी नेटवर्क से जुड़ा है. मार्च 2023 में अहमदाबाद पुलिस क्राइम ब्रांच (PCB) ने इस घोटाले का पर्दाफाश किया था. 

दुबई से गिरफ्तार हुआ हर्षित जैन

सुमिल कॉम्प्लेक्स में छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये से जुड़े दस्तावेज और उपकरण बरामद किए गए थे. इसमें 7 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप, 536 चेकबुक, 538 डेबिट कार्ड, 14 पीओएस मशीन, 193 सिम कार्ड, सात पैन कार्ड, 83 कंपनी के सिक्के, 20 डिजिटल सिग्नेचर डिवाइस और 3.38 लाख रुपये नकद जब्त किए गए थे.

2200 करोड़ रुपये का घोटाला

जांच में सामने आया कि हर्षित जैन ने दीपक ठक्कर से एक मास्टर आईडी ली थी. इसी आईडी के जरिए 2200 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय लेन-देन हुआ. इतना ही नहीं, हर्षित जैन महावीर एंटरप्राइजेज के नाम से पूरे नेटवर्क का संचालन कर रहा था. इस मामले में अब तक 35 से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

Advertisement

हर्षित जैन की गिरफ्तारी के बाद अब जांच के तार भारत के सबसे बड़े सट्टेबाज महादेव बुकी यानी सौरभ चंद्राकर और अमित मजीठिया तक पहुंच सकते हैं. यह दोनों दुबई से ही बड़े पैमाने पर सट्टेबाजी नेटवर्क चला रहे हैं. अधिकारियों के अनुसार, अब अन्य बड़े सट्टेबाजों की गिरफ्तारी भी संभव है और विदेश में बैठे कई आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement