गुजरात में सूरत शहर के अलथान इलाके में स्थित मार्तंड हिल्स नामक बिल्डिंग में रहने वाली एक महिला ने अपने बेटे के साथ आत्महत्या कर ली है.मां और 2 साल के बेटे के बिल्डिंग से नीचे गिरते हुए सीसीटीवी भी सामने आए हैं. मार्तंड हिल्स नामक बिल्डिंग की छठी मंजिल पर रहने वालेलूम्स फैक्ट्री मालिक विलेश पटेल पत्नी पूजा पटेल अपनी ए विंग बिल्डिंग से सी विंग बिल्डिंग में गई.