गुजरात ATS ने पकड़ा जासूस, कोस्ट गार्ड की बोट की जानकारी भेज रहा था पाकिस्तान, एक दिन के मिलते थे 200 रुपये

गुजरात एटीएस ने ओखा के रहने वाले दीपेश गोहिल को गिरफ्तार किया, जो पिछले सात महीनों से पाकिस्तान आर्मी की महिला अधिकारी को कोस्ट गार्ड की बोट की जानकारी दे रहा था. दीपेश को इसके बदले रोज के 200 रुपये मिलते थे. वो अबतक 42 हजार रुपये पाकिस्तनी एजेंटों से ले चुका था.

Advertisement
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला युवक गिरफ्तार पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला युवक गिरफ्तार

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद ,
  • 29 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

गुजरात एटीएस ने ओखा के रहने वाले 33 वर्षीय दीपेश गोहिल को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वो पाकिस्तान आर्मी की एक महिला अधिकारी को भारतीय कोस्ट गार्ड की बोट की जानकारी दे रहा था. दीपेश पिछले तीन साल से ओखा पोर्ट पर डिफेंस बोट्स पर वेल्डिंग, इलेक्ट्रिकल और फर्नीचर का काम कर रहा था. इसी दौरान पाकिस्तान आर्मी की अधिकारी साहिमा ने उसे फेसबुक के जरिए संपर्क किया और व्हाट्सएप के माध्यम से दोस्ती कर ली.

Advertisement

साहिमा ने दीपेश से कोस्ट गार्ड की बोट के नाम और नंबर की जानकारी मांगी, जिसे दीपेश ने पैसे के लालच में भेजना शुरू कर दिया. गुजरात एटीएस के एसपी सिद्धार्थ के अनुसार, दीपेश को इसके बदले हर दिन 200 रुपये मिलते थे. अब तक दीपेश को 42,000 रुपये मिल चुके हैं, जो उसने अपने दोस्त के अकाउंट में मंगवाए और कैश में लिए. 

जासूसी के आरोप में दीपेश गोहिल गिरफ्तार 

दीपेश को गिरफ्तार करने के बाद उसके फोन और मैसेज की जांच में पता चला कि वह पाकिस्तान से संचालित एक नंबर के संपर्क में था. एटीएस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की है.

पाकिस्तानी आर्मी को दे रहा था बोट की जानकारी

एसपी सिद्धार्थ ने कहा कि पाकिस्तान आर्मी और आईएसआई के एजेंट भारतीय समुद्री सुरक्षा को कमजोर करने के लिए ऐसे लोगों को पैसे का लालच देते हैं. कोस्ट गार्ड की बोट की जानकारी ड्रग्स तस्करी रोकने और युद्ध जैसी स्थिति में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. इससे पहले भी पोरबंदर के पंकज कोटिया को इसी तरह जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. एटीएस लगातार ऐसे मामलों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement