गुजरात में कोरोना के मामले 9 हजार पार, सिर्फ अहमदाबाद में 6645 मरीज

गुजरात के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 9268 है. अगर यहां एक्टिव केस की बात की जाए तो यहां पर 5140 एक्टिव केस हैं. इनमें से 5101 लोगों की हालत स्थिर है, जबकि 39 लोग वेंटिलेटर पर हैं.

Advertisement
अहमदाबाद में एक बिल्डिंग को सैनिटाइज करते निगमकर्मी (फोटो-पीटीआई) अहमदाबाद में एक बिल्डिंग को सैनिटाइज करते निगमकर्मी (फोटो-पीटीआई)

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 13 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

  • बुधवार को कोरोना के 292 नए मामले
  • राज्य में 9 हजार पार हुआ कोरोना केस
गुजरात में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 9000 पार कर गई है. कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट अहमदाबाद में ही सिर्फ कोरोना के कुल 6,645 मरीज मिले हैं. बुधवार को अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 292 नए मामले सामने आए. इसी के साथ अहमदाबाद में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 446 हो गई है.

गुजरात में 5140 एक्टिव केस

Advertisement

गुजरात के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 9268 है. अगर यहां एक्टिव केस की बात की जाए तो यहां पर 5140 एक्टिव केस हैं. इनमें से 5101 लोगों की हालत स्थिर है, जबकि 39 लोग वेंटिलेटर पर हैं. गुजरात में बुधवार को 29 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई इसी के साथ इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 537 हो गई है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

39 मरीज वेंटिलेटर पर

गुजरात के मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने कहा कि कोरोना वायरस के और 316 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. इसी के साथ राज्य में कोरोना के 3,562 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि 39 मरीजों की हालत गंभीर है, उनको वेंटिलेटर पर रखा गया है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

भारत में लगभग 75 हजार लोगों को संक्रमण

भारत में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 74,281 हो गई है. यहां पर एक्टिव केस की संख्या 47,480 है. देश में अब तक 24, 385 लोगों का सफलता पूर्वक इलाज किया जा चुका है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, लेकिन दुखद ये है कि अब तक 2415 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement