गुजरात: ओखा बंदरगाह पर कंस्ट्रक्शन के वक्त हादसा, क्रेन गिरने से 3 मजदूरों की मौत

द्वारका के ओखा बंदरगाह पर कंस्ट्रक्शन के दौरान एक हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई. जिला कलेक्टर GT पंड्या ने कहा कि ओखा बंदरगाह पर घाट का कंस्ट्रक्शन गुजरात मैरीटाइम बोर्ड द्वारा किया जा रहा है. इसी दौरान क्रेन गिर गई, जिससे तीन श्रमिकों की मौत हो गई.

Advertisement
ओखा बंदरगाह पर खड़ी नाव. (फोटो सोर्स- GMC) ओखा बंदरगाह पर खड़ी नाव. (फोटो सोर्स- GMC)

aajtak.in

  • देवभूमि द्वारका,
  • 25 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में ओखा बंदरगाह पर एक हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस ने ये जानकारी दी है. ये हादसा बंदरगाह पर निर्माण स्थल पर क्रेन गिरने के दौरान हुआ, जिसमें दो मजदूरों की मौके पर हो मौत हो गई, जबकि तीसरे मजदूर ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.

जिला कलेक्टर GT पंड्या ने कहा कि ओखा बंदरगाह पर घाट का कंस्ट्रक्शन गुजरात मैरीटाइम बोर्ड द्वारा किया जा रहा है. इसी दौरान क्रेन गिर गई, जिससे तीन श्रमिकों की मौत हो गई.

ओखा मरीन पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि क्रेन से कुचले जाने के बाद दो श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य श्रमिक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement