अहमदाबाद के वटवा में GIDC इंडस्ट्रियल एरिया स्थित तीन केमिकल फैक्ट्रियों में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. मंगलवार रात में एक केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ था, जिसके बाद आग लगी. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
दमकल विभाग की 25 से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने के लिए बुलानी पड़ीं. शहर के अलग-अलग फायर स्टेशन से फायर फाइटर बुलाए गए थे. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है.
कोविड हॉस्पिटल में लगी थी आग
पिछले महीने गुजरात के राजकोट जिले में एक कोविड अस्पताल में भीषण आग लगी थी. इस हादसे में कुल छह लोगों की झुलस कर मौत हो गई. राजकोट स्थित शिवानंद अस्पताल के आईसीयू में सबसे पहले आग लगी थी. कोविड अस्पताल होने की वजह से आईसीयू में कुल 11 मरीज भर्ती थे, जिनमें से 6 लोगों की मौत हो गई.
गोपी घांघर