रिपल प्रजापति पिछले दो साल से अपने धर्म के भाई पीएम नरेंद्र मोदी कि लंबी उम्र की दुआ मांगते हुए राखी भेजती है. दरअसल रिपल और नरेंद्र मोदी के बीच का यह रिश्ता आजकल का नहीं है. रिपल जब चौथी क्लास में थी, तब से वो नरेंद्र मोदी को हर साल रक्षाबंधन पर राखी बांधती थी. उस वक्त मोदी गुजरात के सीएम हुआ करते थे.
हालांकि, प्रधानमंत्री बनने के बाद रिपल अब मोदी को राखी भेजती है. 21 साल की रिपल राखी के साथ मोदी को एक पत्र भी लिखती है. इस साल भी उसने पीएम मोदी को राखी के साथ एक लेटर लिखा है. मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद राखी के बदले अपनी छोटी बहन रिपल का शुक्रिया अदा करते हुए लेटर जरूर लिखते हैं.
राखी मिलने पर पत्र लिखते हैं मोदी
पिछले साल भी रिपल को प्रधानमंत्री कार्यालय से लेटर आया था और इस साल भी रिपल को उम्मीद है कि जैसे ही उन्हें राखी मिलेगी, तुरंत इसका जवाब उसे नरेंद्र भाई के लेटर के जरिये मिलेगा. मोदी कि धर्म की बहन रिपल का कहना है, '2004 में पहली बार नरेंद्र मोदी को जब टीवी पर देखा था तब अपने पिता को कहा था कि मुझे इन्हें राखी बांधनी है.'
रिपल के पिता भूपेंद्र भाई ने मुख्यमंत्री कार्यालय में फैक्स किया कि उनकी बेटी उन्हें राखी बांधना चाहती है. दूसरे दिन ही सीएम कार्यालय से फोन आया कि अमुक तारीख को रक्षाबंधन है. आप राखी लेकर मुख्यमंत्री निवास पर आ जाना. बस उसी दिन से नरेन्द्र मोदी और रिपल प्रजापति के बीच भाई-बहन का रिश्ता बन गया.
मोदी ने कहा- जब भी जरूरत हो याद करना
रिपल पहली बार जब मोदी को राखी बांधने गई थी, तब अपने साथ भागवत गीता लेकर गयी थी. बड़े भाई के तौर पर मोदी रिपल को राखी के बाद आशीर्वाद देते थे. वो रिपल से कहते थे कि जिंदगी के किसी भी मुकाम पर तुम्हे तुम्हारे भाई की मदद कि जरूरत हो तो जरूर याद करना. मैं जरूर आऊंगा. रिपल भी अपने बड़े भाई मोदी के लिए दिल से दुआ करती है कि ईश्वर उन्हें लंबी उम्र दे और जैसे गुजरात का विकास किया है, वैसे ही देश का विकास करें.
दिलचस्प बात तो ये है कि रिपल का ना तो बीजेपी से और ना ही आरएसएस से कोई लेना देना है. रिपल ना सिर्फ राखी, बल्कि मोदी को उनके जन्मदिन पर भी लेटर लिखती है. इस लेटर के जवाब में खुद मोदी उन्हें लेटर लिखते हैं.
गोपी घांघर