वडोदरा पुल हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 19, दो लोग अभी भी लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

वडोदरा पुल हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. प्रशासन का कहना है कि इस हादसे में महिसागर नदी में गिरी कई गाड़ियों के साथ दो लोग अभी भी लापता हैं और उनकी तलाश में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहा है. वहीं, हादसे में चार घायलों का एसएसजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement
वडोदरा गंभीरा ब्रिज हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 19. (photo Source @Social Media) वडोदरा गंभीरा ब्रिज हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 19. (photo Source @Social Media)

अतुल तिवारी

  • वडोदरा,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

गुजरात के वडोदरा में गंभीरा ब्रिज हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है, जबकि हादसे में घायल चार लोगों अस्पताल में इजाल किया जा रहा है. प्रशासन का कहना है कि इस हादसे में कई गाड़ियां और दो लोग अभी भी लापता हैं, जिनका पता लगने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं, गुजरात के मंत्री ऋषिकेश पटेल दुर्घटना स्थल का दौरा करने पहुंचे हैं.

Advertisement

प्रशासन ने गंभीरा ब्रिज हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को एसएसजी अस्पताल में इलाज के दौरान 45 वर्षीय नरेंद्र सिंह परमार की मौत हो गई. इसके साथ ही हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. 

अभी भी जारी है सर्च ऑपरेशन

प्रशासन का कहना है कि इस हादसे में महिसागर नदी में गिरी कई गाड़ियों के साथ दो लोग अभी भी लापता हैं और उनकी तलाश में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहा है. वहीं, हादसे में चार घायलों का एसएसजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

स्थिर है घायलों की हालत

ब्रिज हादसे की जानकारी देते हुए शुक्रवार को वडोदरा कलेक्टर अनिल धमेलिया ने कहा, 'परसों जो घटना हुई है, उसमें अभी भी बचाव अभियान जारी है. परसों हमने 12 शव बरामद किए थे और कल हमने 6 शव बरामद किए हैं. 5 लोग हमें पहले दिन ही मिल गए थे, उन सबकी हालत स्थिर है... शेष शव एक स्लैब के नीचे फंसे हुए हैं और उन्हें हम निकालने का प्रयास कर रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि एक ट्रक भी फंसा हुआ है और उसका ड्राइवर लापता है, उसकी तलाश जारी है.

दरअसल, बुधवार 9 जुलाई सुबह वडोदरा के पादरा कस्बे के पास महिसागर नदी पर बना चार दशक पुराना गंभीरा ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया. जिससे कई वाहन महिसागर नदी में गिर गए. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया. अब तक रेस्क्यू टीम ने 19 शव को नदी से निकाल लिया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement