बनासकांठा में दलितों ने तोड़ी पुरानी परंपरा, मंदिर में किया प्रवेश

इस कार्यक्रम कि खास बात ये थी कि, इसमें भीम सेना के साथ पाटीदार नेता गोपाल इटालिया, RTI कार्यकर्ता कांतिलाल चावड़ा, ब्राह्मण नेता गि‍रीश दवे समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

Advertisement
दलितों ने रैली निकाली ओर मंदिर में प्रवेश किया दलितों ने रैली निकाली ओर मंदिर में प्रवेश किया

रणविजय सिंह / गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 19 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST

बनासकांठा के डिसा तहसील के शेरपुर गांव में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दलितों ने मंदिर में प्रवेश किया. दरअसल इस गांव में सालों से दलितों को मंदिर में प्रवेश की इजाजत नहीं हैं. इसके बाद दलितों को उनका हक दिलाने और मंदिर में प्रवेश की जिम्मेदारी भीम सेना ने उठायी थी. भीम सेना के लोगों ने गांव के दलितों के साथ मिल कर यहां रैली निकाली ओर मंदिर में प्रवेश किया.

Advertisement

इस कार्यक्रम कि खास बात ये थी कि, इसमें भीम सेना के साथ पाटीदार नेता गोपाल इटालिया, RTI कार्यकर्ता कांतिलाल चावड़ा, ब्राह्मण नेता गि‍रीश दवे समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

दरअसल इस मंदिर में महेश परमार नाम का दलित युवक जब प्रवेश कर रहा था, तो उसे ऊंची जाति के लोगों ने प्रवेश नहीं करने दिया. इसके बाद यहां आज समूह प्रवेश का आयोजन किया गया.

भीम सेना के अध्यक्ष मनीष मकवाना ने यहां कहा कि, गुजरात में जहां-जहां मंदिर में दलितों को प्रवेश नहीं दिया जाता. वहां, इसी तरहा का दलित प्रवेश कार्यक्रम किया जाएगा.  

गोरतलब है कि गुजरात के उना कांड के बाद से ही राज्य में दलितों की हालत को सुधारने के लिए लगातार आंदोलन किया जा रहा है. इसके बाद भी दलितों पर अत्याचार की घटनाएं सामने आती ही रहती हैं. दलितों पर अत्याचार को रोकने के लिए हर किसी को अपनी मानसिकता बदलनी होगी तभी बदलाव लाना संभव हो पाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement