जूनागढ़ के एक गांव में भजन कीर्तन के कार्यक्रम के दौरान कलाकार किर्तिदान गढ़वी ने शिवा सोलंकी के ऊपर नोटों की बारिश की. नोटों की ऐसी बारिश को देखकर मौके पर मौजूद लोग हैरान रहे गए. जमकर पांच सौ और दो हजार रुपये के नोट उड़ाए गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नोटों की ऐसी बारिश देखकर लोग अचंभित हैं. बेटे की पुण्यतिथि पर यह भोज रखा गया था.
दरअसल, शिवा सोलंकी और दिनू बोधा सोलंकी आरटीआई एक्टिविस्ट अमित जेठवा मर्डर केस में आरोपी हैं और जमानत पर जेल से बाहर आए हैं. शिवा सोलंकी के बेटे मित की तीन साल पहले मौत हुई थी. उसी की याद में यह भजन कीर्तन का कार्यक्रम रखा गया था. इसमें कीर्तिदान गढ़वी, केरवी बुच, फरीदा मीर जैसे नामी कलाकारों को बुलाया गया था.
वीडियो वायरल होने के बाद लोग कर रहे कमेंट
इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता और अमरेली के पूर्व विधायक प्रताप दुधात और शिवा सोलंकी पर कीर्तिदान गढ़वी ने जमकर नोट उड़ाए. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
गुजरात के पूर्व सरपंच ने भतीजे की शादी में बरसाए थे नोट
बता दें, हाल ही में गुजरात के मेहसाणा में पूर्व सरपंच करीम यादव ने अपने भतीजे रज्जाक की शादी धूमधाम से की थी. उसने शादी के दूसरे दिन गांव में जुलूस निकाला था. इस दौरान पूर्व सरपंच ने नोटों की बरसात की थी.
पूर्व सरपंच करीम यादव ने अपने घर की छत पर खड़े होकर 100 और 500 के नोट उड़ाए थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान लाखों के नोट उड़ाए गए थे. वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म 'जोधा अकबर' का गाना 'अजीम-ओ-शान शहंशाह' बज रहा था.
भार्गवी जोशी