गुजरात में नाबालिग रेप पीड़िता को 72 दिन में इंसाफ... अंकलेश्वर कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

गुजरात के अंकलेश्वर में 10 वर्षीय बच्ची के अपहरण, दुष्कर्म और क्रूर हत्या के अपराध में आरोपी को मात्र 72 दिन में फांसी की सजा दी गई. भारतीय न्याय संहिता के तहत गुजरात में फांसी की सजा का पहला फैसला भी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

अतुल तिवारी

  • अंकलेश्वर,
  • 03 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:09 AM IST

गुजरात की अंकलेश्वर सत्र न्यायालय ने भारतीय न्याय संहिता के तहत एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. जिसमें झगड़िया जीआईडीसी में मासूम 10 वर्षीय बच्ची के अपहरण, दुष्कर्म और क्रूर हत्या के अपराध में आरोपी विजय पासवान को सिर्फ 72 दिनों में फांसी की सजा सुनाई है. यह फैसला नए कानून के तहत राज्य में पहली फांसी की सजा के रूप में दर्ज किया गया है.

Advertisement

भरूच जिले के झगड़िया जीआईडीसी में 72 दिन पहले 10 वर्षीय बच्ची के अपहरण, दुष्कर्म और क्रूर हत्या की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया था. आरोपियों ने क्रूरतापूर्वक बच्ची के शरीर पर लगभग 30 घाव किया था. ये घाव रॉड से हमला करके किया गया था. ऐसे जघन्य अपराध के लिए न्यायालय ने आरोपी को फांसी की सजा और पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा देने का आदेश दिया है. यह फैसला त्वरित एवं सख्त न्याय का उदाहरण बना है.

यह भी पढ़ें: 'फरहान और अली ने एक साथ किया रेप', हिंदू लड़कियों से दरिंदगी मामले में पांचवीं पीड़िता ने सुनाई आपबीती

इस मामले में भरूच के एसपी मयूर चावड़ा के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने विस्तृत जांच की, जिसमें 10 से अधिक अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. सरकारी वकील परेश पंड्या ने इस मामले को 'रेरेस्ट ऑफ़ दी रेर' श्रेणी में रखते हुए अदालत के समक्ष मजबूत तर्क और सबूत पेश किए थे.

Advertisement

गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने इस मामले में त्वरित एवं सटीक न्याय प्रदान करने में योगदान देने के लिए न्यायपालिका के प्रति आभार व्यक्त किया और इस मामले में मजबूत साक्ष्य जुटाने एवं कड़ी सजा दिलाने के लिए उत्कृष्ट जांच करने वाले सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है.

इस फैसले से समाज को स्पष्ट संदेश गया है कि ऐसे अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. गुजरात सरकार ऐसे अपराध करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने, मृत्युदंड तक की सजा सुनिश्चित करने और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए दृढ़तापूर्वक काम कर रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement