अहमदाबाद विमान हादसे ने दर्जनों परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है. लंदन जा रही एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अहमदाबाद के सिविल अस्पताल के बाहर तनाव और बेचैनी का माहौल है. लोग अपनों की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं. अस्पताल प्रशासन से कोई पुख्ता जानकारी न मिल पाने के कारण परिजन बदहवासी की हालत में अस्पताल परिसर के बाहर इंतजार कर रहे हैं.
हादसे में मारे गए या घायल लोगों की पुष्टि अभी औपचारिक रूप से नहीं की गई है, जिससे परिजनों की चिंता और भी बढ़ गई है. हर किसी की नजरें अस्पताल के दरवाजे पर टिकी हैं, उम्मीद बस इतनी है कि अंदर से कोई खबर आ जाए. हर कोई अपनों की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि एअर इंडिया की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिस पर लोगों को संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है. इस बीच अस्पताल के बाहर लोग रोते बिलखते नजर आए.
यह भी पढ़ें: म्यांमार में जन्म, PM मोदी के करीबी... प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले पूर्व CM विजय रूपाणी की कहानी
एक महिला, जो एक यात्री की पड़ोसी हैं, ने बताया, "मेरी पड़ोसन की बेटी उस फ्लाइट में थी. अब तक उसका कोई अता-पता नहीं है. हमें अंदर जाने की इजाज़त भी नहीं मिल रही है."
वहीं, एक अन्य व्यक्ति, जो सिविल अस्पताल के बाहर मौजूद थे, ने भावुक स्वर में कहा, "मेरी बहन और बहनोई दोनों फ्लाइट में थे. उन्हें लंदन जाना था, अपनी बेटी से मिलने. मेरी भांजी ने लंदन से फोन किया और बताया कि उसके मम्मी-पापा इस फ्लाइट में थे. मैं तुरंत यहां भागा आया, लेकिन हमें अंदर जाने नहीं दिया जा रहा."
यह भी पढ़ें: पायलट नहीं, ये शख्स करता है MAYDAY कॉल... समझिए प्लेन के कॉकपिट का मैनेजमेंट!
बता दें कि अहमदाबाद के मेघाणीनगर इलाके में लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद मेडिकल कॉलेज की इमारत से टकरा गई. इस बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान में कुल 242 लोग सवार थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान बेहद नीची उड़ान भर रहा था और सीधे पांच मंजिला इमारतों से टकराया, जिससे उन इमारतों में आग लग गई. हादसे से आसपास की कई इमारतों को गंभीर नुकसान पहुंचा है.
aajtak.in