गुजरात: बाइक चलाने से मना करने पर किया एसिड अटैक, एक ही परिवार के 12 लोग झुलसे

कच्छ के भुज में एक परिवार के 12 लोगों पर एसिड अटैक (Acid attack) से हमले का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि पीड़ित परिवार के घर के बाहर सड़क पर एक शख्स तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था. इस पर परिवार के कुछ लोगों ने उसे बाइक धीरे चलाने को कहा. बस इसी बात से बाइक सवार भड़क गया और बाल्टी में एसिड लाकर टोका-टोकी करने वाले परिवार के लोगों पर छिड़कने लगा.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

कौशिक कांठेचा

  • कच्छ,
  • 30 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

कच्छ के भुज में एक ही परिवार के 12 सदस्यों के ऊपर एसिड  से हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है. चौंकाने वाली बात यह है कि प्लास्टिक के जग और बाल्टियों में एसिड लाकर पीड़ित परिवार के लोगों पर छिड़क दिया गया. इससे सात लोग झुलस गए हैं. बताया जाता है कि पीड़ित परिवार ने आरोपी को तेज रफ्तार से बाइक चलाने से मना किया था. इसके बाद गुस्से में आकर बाइक सवार ने इस घटना को अंजाम दिया. 

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार  भीड़ गेट के पास एक सोसायटी में अब्दुल भट्टी के बेटे अली असगर की शादी थी. शादी में कई मेहमान घर आए थे. उसी समय पास में ही रहने वाले आदम अजीज खत्री इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दो से तीन बार तेजी से सड़क पर गुजर रहा था. इस पर अली असगर ने उन्हें रुकने और वाहन धीरे चलाने के लिए कहा. अली असगर के टोकने प आदम अजीज खत्री ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया.

बाल्टी में भरकर लाया था एसिड
गाली-गलौज के बाद आरोपी ने कहा रुको मैं अभी तुम्हारी अकड़ निकालता हूं. सड़क तुम्हारे बाप की नहीं है. इतना कहकर अजीज खत्री वहां से चला गया. कुछ मिनट बाद आदम खत्री, उसके पिता अजीज खत्री, भाई इब्राहिम, चाचा सत्तार खत्री और चार-पांच अन्य लोग आये और लोहे के हथौड़े आदि हथियारों से हमला कर दिया. अपराधी अजीज और आदम के हाथ में एसिड से भरी की बाल्टी थी.

Advertisement

एसिड अटैक से कई लोग झुलसे
आरोपियों ने पीड़ित अख्तर अब्दुल भट्टी के जीजा मोईन मामेद गाला, पिता अब्दुल, बहन नाजमीन, मां रुकिया, मौसी हसी पर एसिड से हमला कर दिया. वहीं जानलेवा हथियारों से हमला कर अली असगर, उनके भाई अरमान, मां रुकिया और बहन नाज़मीन को पैर और सिर पर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. 

चार आरोपी अरेस्ट
घटना के संबंध में भुज बी डिवीजन पुलिस ने आदम अजीज खत्री, अजीज खत्री, इब्राहिम अजीज खत्री, सत्तार खत्री और उनके साथ आए चार-पांच अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एसिड अटैक मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने अबतक चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपियों ने भी पीड़ित परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement