गुजरात की सूरत पुलिस ने हजीरा गांव के पास समुद्र तट पर पड़े 1.5 करोड़ रुपये कीमत के हशीश (चरस) के तीन पैकेट बरामद किए हैं. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वलसाड जिले के उदवाड़ा गांव के तट पर इसी तरह की पैकेजिंग वाले हशीश के 10 लावारिस पैकेट बरामद किए गए थे. इसके एक दिन ही बाद तीन पैकेट बरामद किए गए हैं.
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के पुलिस उपायुक्त राजदीप सिंह नकुम ने बताया कि बरामद प्रत्येक पैकेट में 1 किलो हशीश थी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 हजार ग्राम प्रतिबंधित पदार्थ की कीमत 50 लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासियों द्वारा हजीरा के पास समुद्र तट पर कुछ लावारिस पैकेट पड़े होने की सूचना दिए जाने के बाद सूरत पुलिस मौके पर पहुंची और तीन पैकेट जब्त किए.
ये भी पढ़ें- चरस, हेरोइन और अफीम का कारोबार... 24 लाख रुपये के साथ एक ही परिवार के 3 लोग गिरफ्तार
इनमें से प्रत्येक में करीब 1 किलो मादक पदार्थ था. शुरुआती जांच में पता चला कि पैकेट में हशीश थी. तटीय क्षेत्र की गहन तलाशी जारी है. वहीं, पिछले साल की शुरुआत में हजीरा के पास समुद्र तट पर एक मछुआरे को 6.5 करोड़ रुपये मूल्य की उच्च शुद्धता वाली अफगान हशीश के 13 पैकेट मिले थे. हजीरा एक मेगा बंदरगाह है.
गौरतलब है कि पिछले दो सालों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और स्थानीय पुलिस को नियमित अंतराल पर कच्छ जिले के तट पर ड्रग्स से भरे लावारिस पैकेट मिले हैं. बीएसएफ और अन्य अधिकारियों द्वारा की गई जांच में पता चला है कि गुजरात तट पर नियमित अंतराल पर पाए जाने वाले ऐसे पैकेट ड्रग तस्करों द्वारा पकड़े जाने से बचने के लिए समुद्र में फेंक दिए गए थे.
aajtak.in