गुजरात: मदरसे के 21 छात्र हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार

बिहार मिड-डे मील हादसे के बाद भी बच्चों के खाने से खिलवाड़ की घटनाएं थमी नहीं हैं. गुजरात के कच्छ में एक मदरसे में फूड पॉइजनिंग से 21 बच्चों के प्रभावित होने का मामला सामने आया है.

Advertisement
बच्चों के खाने से खिलवाड़ बच्चों के खाने से खिलवाड़

aajtak.in

  • कच्छ,
  • 20 जुलाई 2013,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

बिहार मिड-डे मील हादसे के बाद भी बच्चों के खाने से खिलवाड़ की घटनाएं थमी नहीं हैं. गुजरात के कच्छ में एक मदरसे में फूड पॉइजनिंग से 21 बच्चों के प्रभावित होने का मामला सामने आया है.

अबदासा तहसील में नलिया गांव के एक मदरसे में बच्चों को कल सुबह खाने में चावल और सब्जी दी गई थी. खाना एक दिन पहले ही बनाया गया था, ताकि रोजा होने की वजह से बच्चों को तड़के ही खाना दिया जा सके. खाने के कुछ ही देर बाद बच्चों ने उल्टी और मिचली की शिकायत की.

Advertisement

बच्चों की नलिया के सरकारी अस्पताल में जांच कराई गई. दो बच्चों को निगरानी में रखा गया है और अन्य बच्चों को छुट्टी दे दी गयी है. जिले के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement