कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम के करीबी एस भास्कर रमन को सीबीईआई ने अरेस्ट कर लिया है. यह एक्शन कल हुई छापेमारी के बाद लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, कार्ति चिदंबरम के करीबी भास्कर रमण को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. उनपर घूस लेने और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. बता दें कि कार्ति चिदंबरम के 9 ठिकानों पर कल छापेमारी हुई थी. यह एक्शन चीन से जुड़े एक मामले पर हुआ था. इसी में अब भास्कर रमण की गिरफ्तारी भी हुई है. भास्कर रमन कार्ति चिदंबरम के चार्टेड अकाउंटेंट हैं. आरोप है कि भारत में चीनी नागरिकों को अवैध तरीेक से वीजा दिलाने को लेकर कार्ति चिदंबरम ने भारी घोटाला किया था.
The CBI on Tuesday registered a new case against Lok Sabha MP Karti Chidambaram. Former Finance Minister P Chidambaram's son Karti is accused of getting Indian visas to 250 Chinese nationals, in return for which he took a bribe of 50 lakhs. A close aide of Congress MP Karti Chidambaram has been arrested by the CBI. This action has been taken after yesterday's raid.