बीजेपी विधायक रवींद्र सिंह नेगी ने सीलमपुर में तनावपूर्ण स्थिति पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान हिंदुओं का देश है और किसी को जाने की जरूरत नहीं है. नेगी ने आरोप लगाया कि एक विशेष धर्म के लोगों ने माहौल बिगाड़ा है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही और कहा कि जरूरत पड़ने पर एनकाउंटर भी किया जाएगा.