छठ महापर्व का उल्लास यमुना नदी के कालिंदी कुंज घाट पर छा गया है. श्रद्धालु यहां छठ पूजा के पावन अवसर पर अनुष्ठान कर रहे हैं. इस पवित्र अवसर पर घाटों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से अपने अनुष्ठान कर सकें. नोएडा प्राधिकरण ने नदी किनारे स्थित घाटों की सफाई का कार्य भी आरंभ कर दिया है ताकि पूजा में आए भक्तों को किसी तरह की असुविधा न हो.