प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह प्रगति मैदान इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना की मुख्य सुरंग और पांच अंडरपास का उद्घाटन किया. इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना प्रगति मैदान रिडेवलेपमेंट प्रोजेक्ट का एक अभिन्न अंग है. केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित इस परियोजना को 920 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है. इसका उद्देश्य प्रगति मैदान में विकसित किए जा रहे नए विश्व स्तरीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर तक सुगम पहुंच प्रदान करना है. डेढ़ किलोमीटर की इस टनल में मंदिर-मस्जिदों और देवी-देवताओं के चित्र स्टेनलेस स्टील से बनाये गए हैं. देखें सुशांत मेहरा की ये रिपोर्ट.