दिल्ली में ऐक्टर राजेश तैलंग के घर से चोर उनकी कार उड़ा ले गए. वारदात मयूर विहार फेस 2 इलाके की है. राजेश तैलंग मिर्जापुर, दिल्ली क्राइम, सिलेक्शन डे जैसी मशहूर वेब सीरीज और आय्यारी, मुक्काबाज, ओमेर्टा जैसी फिल्मों में जबरदस्त किरदार निभा चुके हैं. आजतक संवाददाता पुनीत शर्मा ने इस घटना को लेकर उनसे खास बातचीत की.