दिल्ली में रेलवे ब्रिज पर यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है. केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक मंगलवार को इस मानसून में पहली बार हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से करीब 50,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. पिछले 24 घंटों में यमुना का जलस्तर दिल्ली में लगभग 205 मीटर तक पहुँच गया. इस पर एक सवाल उठाया गया कि "बट ऐसा क्यों हो रहा है की सिर्फ 50,000 तक पानी छोड़ने पर? यमुना का जो जलस्तर है वो 205 मीटर तक पहुँच गया."