किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में बने हुए गाजीपुर बॉर्डर से आए दिन कुछ अलग और हटकर तस्वीरें सामने आ रही हैं. किसान अपने प्रदर्शन के लिए अजब-गजब तरीके अपनाते भी दिखाई पड़ रहे हैं. ताजा मामला गोरखपुर से यहां पहुंचे किसान संजय यादव का है. संजय यादव अपने गले में लिट्टी की माला लटकाकर कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. क्या है उनके इस अनूठे प्रदर्शन के तरीके के पीछे की वजह और तर्क, जानने के लिए देखें आजतक संवाददाता कुमार कुणाल की ये रिपोर्ट.