दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे परिवहन काफी प्रभावित हुआ है. मौजूदा जानकारी के अनुसार, सुबह 7.30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर विज़िबिलिटी घटकर 50 मीटर रह गई. शुरुआत में 5.30 बजे विज़िबिलिटी शून्य थी, लेकिन अब इसमें थोड़ा सुधार देखा गया है. मौसम विभाग ने कोहरे के लिए दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.