दिल्ली की नई शराब नीति पर BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि शराब माफिया, मंत्रियों और अधिकारियों के बीच आबकारी नीति को उनके अनुरूप बनाने के लिए कई बैठकें हुईं. ये बैठकें ओबेरॉय होटल में हुईं. शराब माफिया और आम आदमी पार्टी सरकार के बीच, तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी की कविता ने बिचौलिए का काम किया. देखें क्या कहा.