इस वक्त दिल्ली से चिंता में डालने वाली खबर आ रही है. दिल्ली के मशहूर गंगाराम अस्पताल में सिर्फ दो घंटे का ऑक्सीजन बचा है. अस्पताल के मेडिकल ड़ायरेक्टर के मुताबिक अस्पताल के 60 मरीजों की जान खतरे में है. अस्पताल में पिछले चौबीस घंटे में 25 मरीजों की मौत हो चुकी है. अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर के मुताबिक तुरंत ऑक्सीजन को एयरलिफ्ट कर मुहैया कराने की जरुरत है. उधर, मैक्स अस्पताल साकेत में भी सिर्फ एक घंटे का ऑक्सीजन बचा है. यहां सात सौ से ज्यादा मरीज भर्ती हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Twenty-five "sickest patients" have died in the last 24 hours at Sir Ganga Ram hospital in Delhi, a statement from the hospital said this morning. In an SOS at around 8 am, the hospital also said it had oxygen for only two more hours and that 60 more patients are at risk. Watch the video for more information.