दिल्ली सरकार की महिला समृद्धि योजना को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है. इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं के खाते में हर महीने ₹2500 जमा किए जाएंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित जनसभा में इस योजना की घोषणा की. उन्होंने बताया कि इस साल के लिए 51,000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है.