दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में कांग्रेस के खाते में एक सीट आई है और वो है सीलमपुर इलाके की चौहान बांगर. पांचों वार्डों में हुए उप चुनाव में भले चार पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा जमाया हो, लेकिन चर्चाओं में चौहान बांगर ही है. ये सीट जहां कांग्रेस के लिए संजीवनी बनी है. इस पर देखें दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार से आजतक संवाददाता कुमार कुणाल की ये रिपोर्ट.