दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच कांग्रेस सांसद वामसी कृष्ण गड्ढम ने संसद में अपनी डिजाइन की गई इलेक्ट्रिक बाइक 'Atom' के साथ पहुंचकर सभी का ध्यान खींचा. वामसी ने बताया कि इस बाइक के लिए उनके पास 10 पेटेंट हैं और यह एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक चल सकती है. बाइक पर 'RG' का निशान था.