2016 में चैतन्यानंद पर एक छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगा था. उस समय पीड़ित छात्रा ने चैतन्यानंद के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कराई थी. आज तक संवाददाता ने उस पीड़ित छात्रा से बात की है. छात्रा ने बताया कि चैतन्यानंद और वहां के स्वामी ने उसे परेशान करना शुरू किया. वे छात्रों के मूल दस्तावेज़ जमा करा लेते थे और धमकी देते थे कि दस्तावेज़ वापस नहीं देंगे, परीक्षा में फेल कर देंगे या कॉलेज से निकलवा देंगे. सुनिए आपबीती.