दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ जेल जाने के बाद क्या उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल दिल्ली की अगली सीएम बनने वाली हैं? सुनीता केजरीवाल से मिलने AAP विधायक और दिल्ली सरकार के सभी मंत्री मंगलवार दोपहर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. इससे उन्हें दिल्ली का अगला सीएम बनाए जाने की अटकलों को और बल मिल गया. वहीं आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वे और चार अन्य मंत्रियों को भी गिरफ्तार करने की तैयारी तेज हो गई है. इस पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि कट्टर भ्रष्टाचारी जेल में हैं. देखें ये वीडियो.