छात्रों से यौन शोषण के आरोपी चैत्यानंद सरस्वती पर बड़ी खबर आ रही है. दिल्ली पुलिस ने उसकी बीएमडब्ल्यू कार बरामद की है. एफआईआर में इस बीएमडब्ल्यू कार का जिक्र है. आरोप है कि इसी कार में चैत्यानंद ने लड़कियों को घूमने के लिए बुलाया, बैठाया और छेड़छाड़ की. बरामद बीएमडब्ल्यू कार का नंबर भी वीआईपी है. दिल्ली पुलिस की टीम उस इंस्टीट्यूट और आश्रम में पहुंची जहां चैत्यानंद रहा करता था और वहां से यह लग्जरी कार बरामद की है.