शाही ईदगाह के पास डीडीए पार्क में रानी लक्ष्मी बाई की मूर्ति स्थापना का कार्य फिर से शुरू

बीते गुरुवार को एमसीडी ने प्रतिमा स्थापना का काम आरंभ किया था, लेकिन शुक्रवार के दिन को देखते हुए यह कार्य अस्थायी रूप से रोक दिया गया था.

Advertisement
लक्ष्मीबाई की प्रतिमा लगने का काम शुरू लक्ष्मीबाई की प्रतिमा लगने का काम शुरू

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

शाही ईदगाह के पास स्थित डीडीए पार्क में रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा स्थापित करने का कार्य एक बार फिर से शुरू हो गया है. इस परियोजना को नगर निगम (एमसीडी) द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है. गौरतलब है कि बीते गुरुवार को एमसीडी ने प्रतिमा स्थापना का काम आरंभ किया था, लेकिन शुक्रवार के दिन को देखते हुए यह कार्य अस्थायी रूप से रोक दिया गया था. अब कार्य फिर से शुरू होने से इलाके में उत्सुकता का माहौल है, और लोगों को जल्द ही प्रतिमा स्थापना पूरी होने की उम्मीद है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement