चोरी के मोबाइल खरीदती थी जस्मिन, फिर उसे ज्यादा दाम पर बाजार में बेचकर कमाती थी मुनाफा... 34 मोबाइल फोन के साथ हुई गिरफ्तार

जांच के दौरान पता चला कि जस्मिन आदतन अपराधी है और उस पर पहले से ही चार चोरी के मामलों में संलिप्तता दर्ज है. पूछताछ में उसने बताया कि वह चोरी के मोबाइल फोन बहुत सस्ते दाम पर दो व्यक्तियों से खरीदती थी और फिर उन्हें ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाती थी.

Advertisement
34 मोबाइल फोन और एक टैबलेट बरामद- (Photo: Representational) 34 मोबाइल फोन और एक टैबलेट बरामद- (Photo: Representational)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

नई दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में पुलिस ने एक 32 वर्षीय महिला को चोरी के मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, महिला के पास से 34 चोरी के मोबाइल फोन और एक टैबलेट बरामद हुआ है. 

34 मोबाइल फोन और एक टैबलेट मिले
पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान जस्मिन के रूप में हुई है, जो तैमूर नगर की रहने वाली है. जस्मिन को 1 अगस्त को नियमित गश्त के दौरान संदिग्ध हालत में रोका गया था. वह एक बड़े बैग के साथ जा रही थी, जिसे देखकर पुलिस को शक हुआ. जब पुलिस टीम ने उसका बैग चेक किया, तो उसके अंदर 34 मोबाइल फोन और एक टैबलेट मिले.

Advertisement

आदतन अपराधी है जस्मिन
जांच के दौरान पता चला कि जस्मिन आदतन अपराधी है और उस पर पहले से ही चार चोरी के मामलों में संलिप्तता दर्ज है. पूछताछ में उसने बताया कि वह चोरी के मोबाइल फोन बहुत सस्ते दाम पर दो व्यक्तियों से खरीदती थी और फिर उन्हें ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाती थी.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जस्मिन मोबाइल चोरों से जुड़ी एक स्थायी चैन का हिस्सा हो सकती है, जहां चोरी के मोबाइल फोन को बाजार में फिर से बेचा जाता है. वह अक्सर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में घूमती थी और पुराने मोबाइल खरीदने-बेचने के बहाने इन कामों को अंजाम देती थी.

पुलिस अब उन दो व्यक्तियों की तलाश में जुटी है, जिनसे जस्मिन चोरी के मोबाइल खरीदती थी. इसके लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.

Advertisement

इस पूरे मामले में पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं और जस्मिन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि अब यह भी जांच की जा रही है कि क्या इन मोबाइलों में से कुछ का इस्तेमाल किसी अपराध में हुआ है या नहीं.

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे बिना पक्का बिल और सही दस्तावेजों के मोबाइल फोन न खरीदें क्योंकि इससे वे अनजाने में अपराध से जुड़ सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement