दिल्ली पुलिस की PCR में महिला की डिलीवरी

राजधानी के सब्जीमंडी इलाके में दिल्ली पुलिस के पीसीआर वैन में एक महिला की डिलीवरी हुई. ग्वालियर की ट्रेन में सवार महिला अपने सास-ससुर के साथ हरियाणा जा रही थी. बीच सफर में ही उसे लेबर पेन हुआ. महिला को बच्चे समेत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Advertisement
अस्पताल में भर्ती महिला और नवजात अस्पताल में भर्ती महिला और नवजात

अंजलि कर्मकार

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

राजधानी के सब्जीमंडी इलाके में दिल्ली पुलिस के पीसीआर वैन में एक महिला की डिलीवरी हुई. ग्वालियर की ट्रेन में सवार महिला अपने सास-ससुर के साथ हरियाणा जा रही थी. बीच सफर में ही उसे लेबर पेन हुआ. महिला को बच्चे समेत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार सुबह की है. दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन के पास एक कॉल आई, जिसमें कहा गया कि सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन पर एक गर्भवती महिला लेबर पेन से तड़प रही है. जल्द से जल्द कोई मदद की जाए.

Advertisement

महिला और नवजात दोनों सुरक्षित
सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन बिना देर किए सब्जीमंडी पहुंची और महिला को अस्पताल ले जाने लगी, लेकिन बीच रास्ते में ही महिला की डिलीवरी हो गई. उसने बेटे को जन्म दिया. डॉक्टरों के मुताबिक, महिला और नवजात बिल्कुल सुरक्षित है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement