दिल्ली एयरपोर्ट पर CISF की महिला हेड कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा ड्यूटी में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली. मृतक महिला की पहचान हेड कांस्टेबल किरण के रूप में हुई है. शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. महिला कांस्टेबल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की एक महिला हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यह घटना एयरपोर्ट के एक वॉशरूम में हुई, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस और CISF अधिकारियों ने बताया कि मृतक महिला कांस्टेबल की पहचान हेड कांस्टेबल किरण के रूप में हुई है. शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस और CISF अधिकारियों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. महिला कांस्टेबल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

सूत्रों के मुताबिक, हेड कांस्टेबल किरण ने सीआईएसएफ द्वारा जारी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारी. यह घटना एयरपोर्ट परिसर के अंदर बने एक वॉशरूम में हुई. गोली की आवाज सुनते ही वहां मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मी और स्टाफ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि महिला कांस्टेबल ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच कर रही है उनके साथियों और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

CISF अधिकारियों ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इसकी विस्तृत जांच की जा रही है. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वो घटना की पूरी रिपोर्ट तैयार करें और संभावित कारणों की समीक्षा करें. CISF और पुलिस अधिकारियों ने मृतक हेड कांस्टेबल के परिवार को इस घटना की जानकारी दे दी है. परिवार के लोग दिल्ली पहुंच चुके हैं और पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया जाएगा.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement