Delhi-NCR Weather: बारिश के बाद दिल्ली-NCR में अगले 5 दिन राहत भरा रहेगा मौसम, IMD ने दिया ये अलर्ट

Rainfall Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 31 मई तक दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से राहत रहेगी. आईएमडी ने ये भी कहा कि अगले दो से तीन दिनों में राजधानी में इसी तरह की स्थिति रहने की उम्मीद है और 30 मई तक हीटवेव की भविष्यवाणी नहीं की गई है.

Advertisement
Delhi Weather update Delhi Weather update

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

कई दिनों से तपती धूप और लू के थपेड़ों के बाद दिल्लीवासियों को कुछ राहत मिली है. गुरुवार, 25 मई को राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश, धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलीं. दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान के कारण मौसम बदल गया. रात के समय में भी मौसम में अन्य दिनों के मुकाबले ठंडक महसूस की गई.

अगले 5 दिन के मौसम का हाल

Advertisement

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 31 मई तक दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से राहत रहेगी. आईएमडी ने ये भी कहा कि अगले दो से तीन दिनों में राजधानी में इसी तरह की स्थिति रहने की उम्मीद है और 30 मई तक हीटवेव की भविष्यवाणी नहीं की गई है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है. आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में अगले दो से तीन दिनों में राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के क्षेत्रों सहित उत्तर-पश्चिम भारत में रुक-रुक कर बारिश की भविष्यवाणी की गई है.

Delhi weather update

अपने शहर के मौसम से जुड़ा हर अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

बारिश के बाद गर्मी से राहत

बीते सोमवार और मंगलवार को दिल्ली के कई हिस्सों में लू चली और कई मौसम केंद्रों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, कल सफदरजंग में 22 किमी प्रति घंटे की हवा की गति और पालम वेधशाला ने 58 किमी प्रति घंटे की गति दर्ज की. इसके बाद अब मई के आखिरी दिन राहत भरे बीतने वाले हैं. 

Advertisement

इन राज्यों में भी बारिश से राहत

आपको बताते चलें कि अन्य उत्तर भारतीय राज्यों जैसे पंजाब और हरियाणा में भी भारी बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ और इसके आसपास के इलाकों में गुरुवार दोपहर धूल भरी आंधी चली थी. इसके अलावा राजस्थान के टोंक जिले में भी तूफानी हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई. लगभग 45 मिनट तक आसमानी बिजलियों के साथ बारिश होती रही. जिले के कई हिस्सों में इस दौरान बिजली भी गुल हो गई. जिले में कई पेड़ों और बिजली के खंभों के गिरने की सूचना भी सामने आई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement