कार खरीदना है, तो जल्दी खरीद लें. क्योंकि राजधानी दिल्ली में कार की कीमत जल्द बढ़ सकती है. दिल्ली सरकार को पिछले वित्तीय साल में उम्मीद से काफी कम राजस्व की उगाही हुई. ख़ास तौर पर कार के रजिस्ट्रेशन से मिलने वाले राजस्व में भी कमी आई है.
दिल्ली के मुख्य सचिव ने पिछले दिनों परिवहन विभाग को ये हिदायत दी कि वो राजस्व की उगाही के लिए गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन टैक्स बढ़ा दे. दिल्ली में फिलहाल 6 लाख तक के पेट्रोल कार पर 4 फीसदी टैक्स लगता है तो इसी कीमत की डीज़ल कार पर 5 फीसदी टैक्स लगता है. 6 लाख से 10 लाख की पेट्रोल कार पर 7 फीसदी टैक्स लगाया जाता है तो इसी रेंज की डीज़ल कार पर 8.75 फीसदी टैक्स लगता है.
10 लाख से ऊपर की पेट्रोल कार पर 10 फीसदी टैक्स लगता है तो डीज़ल कारों पर साढ़े बारह फीसदी. इसी टैक्स को बढ़ाने के लिए अब परिवहन विभाग माथा पच्ची में लगा है. लेकिन एक परेशानी ये भी है कि पड़ोसी हरियाणा में ये टैक्स दिल्ली से काफी कम है. इसलिए दिल्ली सरकार को ये भी डर सता रहा है कि गाड़ियों पर टैक्स लगाया गया तो लोग हरियाणा से कार खरीदने लगेंगे, इसलिए इसका उल्टा असर भी हो सकता है.
aajtak.in