राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर से कुचलकर दो साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. घटना रविवार दोपहर की है. दिल्ली के भजनपुरा इलाके में ट्रैक्टर से कुचलकर मासूम बच्चे की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को भी हिरासत में ले लिया है. ट्रैक्टर चालक की पहचान 25 साल के रफीक के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस को रविवार की दोपहर करीब 1 बजकर 39 मिनट पर फोन कॉल आई. फोन कॉल के जरिए पुलिस को ये जानकारी मिली कि भजनपुरा में मेन दिल्ली दरबार रोड पर ट्रैक्टर ने एक दो साल के बच्चे को कुचल दिया है. सूचना पाकर दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और चालक रफीक को हिरासत में ले लिया.
दिल्ली पुलिस ने चालक को हिरासत में लेने के साथ ही ट्रैक्टर को भी कब्जे में ले लिया. बताया जाता है कि मेन दिल्ली दरबार रोड पर ट्रैक्टर ने दो साल के मासूम बच्चे को कुचल दिया. घटना के बाद बाद लोगों ने ट्रैक्टर को रोक लिया और चालक को भी पकड़ लिया. हादसे की सूचना पुलिस को देने के बाद बच्चे के परिजन उसे लेकर नजदीकी पंचशील अस्पताल पहुंचे.
पंचशील अस्पताल के डॉक्टर्स ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन बच्चे को लेकर सर गंगाराम हॉस्पिटल पहुंचे. सर गंगाराम हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने भी बच्चे को मृत घोषित कर दिया. दोनों हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने जब बच्चे को मृत घोषित कर दिया, तब इसकी जानकारी भी पुलिस को दी गई.
जानकारी पाकर पहुंची पुलिस की टीम ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. ट्रैक्टर की चपेट में आकर जान गंवाने वाले मासूम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा गया है. हादसे के कारणों को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
अरविंद ओझा