Delhi Election Result 2020: AAP की आंधी भी इन्हें न उड़ा सकी! 8 BJP विधायकों ने बताया कैसे मिली जीत

Delhi Election Result 2020: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली जहां से बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी सांसद हैं, वहां से बीजेपी ने 3 सीटें जीती. इनमें करावल नगर, घोंडा और रोहतास नगर शामिल है. बीजेपी के मौजूदा नेता कपिल मिश्रा 2015 में करावल नगर से ही आम आदमी पार्टी के टिकट पर जीत कर आए थे, लेकिन इस बार यह सीट बीजेपी के खाते में गई है.

Advertisement
Delhi Election Result 2020 Delhi Election Result 2020

अंकित यादव

  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

  • राजधानी के यमुनापार इलाके में छह बीजेपी विधायक जीते
  • मनोज तिवारी के लोकसभा क्षेत्र से जीते तीन विधायक

दिल्ली में भले ही अरविंद केजरीवाल की पार्टी AAP  की आंधी चल रही हो लेकिन यमुनापार इलाके में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. दिल्ली में बीजेपी के कुल 8 विधायक जीते हैं, वहीं इस क्षेत्र में उनमें से 6 विधायक निर्वाचित हुए हैं.

बीजेपी में आए अधिकतर आप नेताओं को झटका

Advertisement

चुनाव के पहले सियासी पाला बदलना अब बेहद आम हो चुका है. अबकी दिल्ली विधानसभा चुनावों में भी कई ऐसे नेता थे जो पहले आम आदमी पार्टी से विधायक रह चुके थे लेकिन इस बार वे बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े. ऐसे नेताओं में से केवल एक ही कामयाब हो पाए. पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर से अनिल बाजपाई 2015 में आम आदमी पार्टी से विधायक चुने गए थे. इस बार वह बीजेपी के टिकट से विधानसभा पहुंचने में कामयाब रहे.

अनिल बाजपाई का कहना है कि उन्होंने अपनी विधानसभा में काम किया था. इस वजह से वहां की जनता ने उन्हें दोबारा विधायक बनाया. उन्होंने कहा, ''मैं अरविंद केजरीवाल से आशा करूंगा कि वह विपक्षी पार्टियों के विधायकों को भी बराबर सम्मान दें ताकि मैं अपने क्षेत्र में अच्छे से विकास कर पांऊ.''

800  वोटों से जीते बीजेपी के अभय वर्मा

Advertisement

लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट में केवल 880 वोट से जीते बीजेपी के अभय वर्मा बेहद खुश नजर आ रहे थे. अभय ने इस जीत का श्रेय भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिया. अभय वर्मा ने कहा, 'मैं संगठन का कार्य करता रहा हूं. ऐसे में मुझे कार्यकर्ताओं के बीच पर काम करने का अनुभव है. इसका फायदा मुझे चुनाव में मिला है.' अभय वर्मा ने आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक नितिन त्यागी को कड़े मुकाबले में शिकस्त दे दी.

महाराष्ट्र: भगवा, सावरकर और शिवाजी, उद्धव से हिंदुत्व की निशानी छीनेंगे राज ठाकरे?

मनोज तिवारी के लोकसभा क्षेत्र से जीते तीन विधायक

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली जहां से बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी सांसद हैं, वहां से बीजेपी ने 3 सीटें जीती. इनमें करावल नगर, घोंडा और रोहतास नगर शामिल है. बीजेपी के मौजूदा नेता कपिल मिश्रा 2015 में करावल नगर से ही आम आदमी पार्टी के टिकट पर जीत कर आए थे, लेकिन इस बार यह सीट बीजेपी के खाते में गई है. यहां से बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट जीते हैं. बिष्ट का कहना है, 'करावल नगर की जनता ने आम आदमी पार्टी को नकार दिया है, मैंने केजरीवाल के करीबी और आम आदमी पार्टी के रणनीतिकार दुर्गेश पाठक को हराया है, मैं करावल नगर को दिल्ली की सबसे बेहतरीन विधानसभा बनाऊंगा'.

Advertisement

घोंडा और रोहतास नगर में भी बीजेपी का परचम

वहीं घोंडा से बीजेपी के जिला अध्यक्ष अजय महावर जीते हैं. महावर ने कहा, 'मुझे लंबे समय से संगठन का काम करने के कारण फायदा मिला है, आम आदमी पार्टी के विधायक ने 5 साल इस इलाके में कोई काम नहीं कराया था, मुझे जनता ने मौका दिया है मैं जमकर विकास करूंगा.' इसी तरह रोहतास नगर से बीजेपी के टिकट पर जितेंद्र महाजन की जीत हुई है. उन्होंने आम आदमी पार्टी की विधायक सरिता सिंह को हराया है. दरअसल बताया यह गया कि रोहतास नगर में स्थानीय विधायक सरिता सिंह के खिलाफ लोगों में जबरदस्त नाराजगी थी जिसका फायदा बीजेपी को मिला.

यह भी पढ़ें: पुरानी टीम के साथ ही नई सरकार चलाएंगे केजरीवाल, कैबिनेट में नहीं होगा नया चेहरा

वहीं विश्वास नगर से आम आदमी पार्टी को हराकर तीसरी बार विधानसभा पहुंचे बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा बेहद आक्रामक नजर आए. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को फ्रॉड और आतंकवादी तक बता दिया. ओमप्रकाश शर्मा ने कहा, ''मैंने अपने इलाके में विकास कराया है और अरविंद केजरीवाल की सच्चाई अपने इलाके में लोगों को समझाई है. इस कारण मैं तीसरी बार जीत कर आया हूं, अरविंद केजरीवाल फ्रॉड है और वह टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक हैं इसलिए वह आतंकवादी भी है.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement