दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आज से अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन किया गया है. मेला वासुधैव कुटुंबकम की थीम पर आधारित है..आम लोगों को इसमें 19 नवंबर से एंट्री मिलेगी. इस व्यापार मेले में करीब 370 कंपनियां शामिल हो रहीं हैं. साथ ही 3 हजार पांच सौ के करीब डिस्टिब्यूटर भी हिस्सा ले रहे हैं.
फेयर 27 नवंबर तक चलेगा, लेकिन आम लोगों के लिए ये 19 नवंबर को खुलेगा. 14 नवंबर से 18 नवंबर तक बिसनेस क्लास लोगों के लिए इसकी शुरुआत हो गई है. इस बार अब तक के सबसे बड़े एरिया में ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें भारत के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश और 13 देश हिस्सा ले रहे हैं. इसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, ईरान, वियतनाम, नेपाल, थाईलैंड, यूएई, इंडोनेशिया, किर्गिस्तान, ओमान, इजिप्ट सहित दो अन्य देश भी हैं. वहीं, चीन, साउथ अफ्रीका और कोरिया इस बार ट्रेड फेयर में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.
कहां मिलेंगे टिकट?
14-27 नवंबर तक आयोजित होने वाले भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के प्रवेश टिकट डीएमआरसी के 55 मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे. प्रगति मैदान में टिकटों की बिक्री नहीं होगी. सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक 55 स्टेशनों पर टिकट मिलेंगे. सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर टिकट की बिक्री नहीं होगी क्योंकि यह स्टेशन प्रगति मैदान के बराबर में है, भीड़-भीड़ के चलते इस स्टेशन पर टिकट नहीं मिलेंगे. इसके अलावा ऑनलाइन भी टिकट खरीदे जा सकते हैं.
इन 55 स्टेशनों पर मिलेंगे टिकट
रेड लाइन: शहीद स्थल, दिलशाद गार्डन, शाहदरा, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी वेस्ट, रिठाला
येलो लाइन: समयपुर बादली, जहांगीरपुरी, आजादपुर, गुरु तेग बहादुर नगर, नई दिल्ली, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, दिल्ली हाट आईएनए, साकेत, सिकंदरपुर, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम
ब्लू लाइन: नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, सेक्टर-52 नोएडा, नोएडा सिटी सेंटर, इंद्रप्रस्थ, मंडी हाउस, बाराखंबा रोड, करोल बाग, कीर्ति नगर, राजौरी गार्डन, उत्तम नगर ईस्ट, द्वारका मोड, द्वारका, वैशाली, आनंद विहार, कड़कड़डूमा, लक्ष्मी नगर
ग्रीन लाइन: पंजाबी बाग, मुंडका, ब्रिगेडियर होशियार सिंह
वॉयलेट लाइन: कश्मीरी गेट, दिल्ली गेट, आईटीओ, लाजपत नगर, कालकाजी मंदिर, बदरपुर बॉर्डर, राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़)
पिंक लाइन: मजलिस पार्क, सरोजनी नगर, मयूर विहार फेस-1, वेलकम, शिव विहार
मजेंटा लाइन: जनकपुरी वेस्ट, मुनीरका, हौजखास, बोटैनिकल गार्डन
ग्रे लाइन: धांसा बस स्टैंड
एयरपोर्ट लाइन: द्वारका सेक्टर-21
Trade Fair 2023: दिल्ली में आज से ट्रेड फेयर का आगाज, कितने का टिकट और कहां पार्किंग, जानें सबकुछ
टिकट की कीमत
इन गेट्स से एंट्री
मेट्रो से पहुंचने पर यहां से करें एंट्री
दिल्ली मेट्रो से आने वाले लोग सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर उतर सकते हैं और गेट नंबर 10 से ट्रेड फेयर में प्रवेश ले सकते हैं या गेट 6 और 4 से प्रवेश के लिए शटल सेवा का उपयोग कर सकते हैं. डीटीसी बसों का उपयोग करने वाले लोग मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर बस स्टॉप पर उतर सकते हैं.
टैक्सी-ऑटो के लिए ड्रॉपिंग प्वॉइंट
टैक्सियों और ऑटो के लिए ड्रॉपिंग प्वाइंट आईटीपीओ के गेट नंबर 3 और 7 के सामने सर्विस लेन पर और बेसमेंट पार्किंग के प्रवेश द्वार के पास होगा. वहीं, मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर किसी भी वाहन को कहीं भी रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं, किसी भी वाहन को शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, भगवान दास रोड और तिलक मार्ग पर पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
aajtak.in