छठ से पहले फिर दिखा यमुना में झाग, आखिर ओखला बैराज ही क्यों है इसका सोर्स? जानें दिल्ली जल बोर्ड ने किए क्या इंतजाम

यमुना के झाग ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है, क्योंकि जल्द ही छठ पर्व शुरू होने वाला है. वहीं, यमुना में झाग बनने का कारण ओखला बैराज को माना जा रहा है. इसके अलावा दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से भी यमुना के झाग को कम करने को कोशिश की जा रही है.

Advertisement
Yamuna Pollution Yamuna Pollution

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

यमुना में दिख रहे जहरीले झाग ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. वह भी छठ से ठीक पहले क्योंकि छठ पूजा के दौरान हजारों की संख्या में पूर्वांचल समाज के लोग यमुना नदी में पूजा करते हैं. छठ पर उगते हुए सूर्य की पूजा की जाती है और छठ के दौरान यमुना का महत्व और बढ़ जाता है, लेकिन अक्टूबर और नवंबर में यमुना में झाग बनने की वजह से यमुना में प्रदूषण की बात जितनी छठ पर होती है उतना पूरे साल नहीं होती. जहरीले झाग को कम करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी केमिकल का छिड़काव कर रहे हैं, लेकिन ये काफी नहीं है. 

Advertisement

ओखला बैराज  के गेट नंबर 23 से गेट नंबर 27 के बीच ही क्यों बनता है यमुना में झाग?

कालिंदी कुंज स्थित ओखला बैराज के गेट नंबर 23 से गेट नंबर 27 के बीच में ही यमुना में झाग बनता है और दीपावली के तीन दिन बाद ये सोमवार को भी नजर आया. इसी एरिया में दिल्ली जलबोर्ड एक अस्थायी लैब बनाकर defoaming कर रहा है. ये ओखला बैराज का लो स्ट्रीम वाला हिस्सा है अपर स्ट्रीम में यही पानी झाग नहीं बनाता है. दिल्ली जल बोर्ड की ऑनसाइट टेंपरेरी लैब  फोम को खत्म कर रही है.



जल बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि  FSSI से सर्टिफाइड फूड ग्रेड केमिकल डालकर फोम खत्म किया जा रहा है. उसके बाद पानी का टेस्ट हो रहा है कि वो कही जहरीला तो नहीं है. 21 अक्टूबर से फोम को खत्म कर रही ये लैब छठ के अगले दिन 8 की सुबह तक रहेगी और पानी की क्वालिटी पर नजर रखे हुए हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि लो स्ट्रीम में surfactant वाले पानी का सर्फेस टेंशन कम होता है, जिसमें एयर दाखिल होती है और झाग बन जाता है. जल बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि ओखला बैराज के ये गेट पूरी तरह से खोल दिए जाने चाहिए तब ये झाग खत्म हो जाएगा. 

Advertisement

दिल्ली जल बोर्ड के एक अधिकारी का कहना है कि झाग मुख्य रूप से ओखला बैराज पर देखने को ही मिलता है. छठ के दौरान जब ओखला बैराज के गेट खोले जाते हैं तो पानी काफी ऊंचाई से यमुना में गिरता है इसी वजह से झाग की परत बन जाती है. केंद्रीय पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, झाग की यह परत ओखला बैराज और आईटीओ पर दिखती है. हालांकि, एक्सपर्ट यह मानते हैं की नदी में कई जगह पर फास्फेट की मात्रा अधिक हो सकती है, लेकिन अन्य जगहों पर झाग न दिखने की वजह वहां पर ऊंचाई से नदी में पानी नहीं गिरता है. 



झाग की वजह यमुना में नालों के पानी के साथ आने वाला साबुन व डिटर्जेंट है. यमुना में शहर के कई हिस्सों का सीवर का पानी डाला जाता है. मानसून के बाद जब यमुना का जलस्तर कम होने लगता है तो प्रदूषण के कण एक परत बना लेते हैं. खासतौर पर फास्फेट की मात्रा इस झाग की परत के लिए जिम्मेदार है. सीपीसीबी और डीपीसीसी ने भी यमुना में झाग की वजह सर्फेक्टेंट और फास्फेट को माना है. 

ये हैं झाग कम करने के दूरगामी उपाय

यमुना के झाग को दूर करने का दूरगामी उपाय यही है कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली अपने सीवेज सिस्टम को मजबूत करे. इंडस्ट्रियल पॉल्यूशन पर रोक लगाई जाए. वहीं नदी में पानी के फ्लो को मेंटेन रखा जाए. इसके अलावा ओखला बैराज को जलकुंभी से दूर रखा जाए और डिटर्जेंट बायोडिग्रेडेबल होना चाहिए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement