वन भूमि पर बने मंदिर को गिराने से नहीं रोका जा सकता: हाई कोर्ट

दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा है कि वन भूमि पर अतिक्रमण का बचाव नहीं किया जा सकता. अदालत ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक वन भूमि पर बने पांच दशक पुराने मंदिर को नहीं गिराने का प्राधिकारियों को निर्देश देने से इनकार कर दिया.

Advertisement
दिल्ली हाईकोर्ट दिल्ली हाईकोर्ट

वरुण शैलेश

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

वन भूमि पर अतिक्रमण करके मंदिर बनाने पर दिल्ली हाई कोर्ट ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण फैसला दिया है. हाई कोर्ट ने कहा है कि वन भूमि पर अतिक्रमण कर मंदिर निर्माण को जायज नहीं ठहराया जा सकता है. इस तरह के मामलों में कोर्ट अधिकारियों को यह निर्देश नहीं दे सकता कि मंदिर को नहीं गिराया जाना चाहिए.

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा है कि वन भूमि पर अतिक्रमण का बचाव नहीं किया जा सकता. अदालत ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक वन भूमि पर बने पांच दशक पुराने मंदिर को नहीं गिराने का प्राधिकारियों को निर्देश देने से इनकार कर दिया.

Advertisement

अदालत ने कहा कि याचिका में किए गए उल्लेख से स्पष्ट है कि मंदिर का निर्माण अतिक्रमण करके किया गया था और वन विभाग को जमीन वापस लेने या ढांचे को गिराने से रोकने का कोई कारण नहीं है. अदालत ने कहा, 'यह दलील भी याचिका में उल्लेखित बात से मेल नहीं खाती कि ढांचा एक प्राचीन मंदिर है क्योंकि उसमें कहा गया है कि उसका निर्माण 1965 में हुआ था.'

जस्टिस विभू बाखरू ने मंदिर 'बाबा मोहन राम की खोली प्राचीन मंदिर' का प्रबंधन करने वाले की ओर से दायर याचिका खारिज करते हुए कहा, 'इसके मद्देनजर इस अदालत को वन विभाग को जमीन वापस लेने या वहां किसी ढांचे को गिराने से रोकने का कोई कारण नहीं दिखता. यह अब स्थापित है कि वन भूमि पर किसी भी अतिक्रमण का संरक्षण नहीं किया जाएगा.' याचिकाकर्ता ने दावा किया कि मंदिर का निर्माण उसके पिता ने 1965 में किया था और वह और उसके बच्चे उसकी देख-रेख कर रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement