दिल्ली के तिमारपुर थाना इलाके में कोहरे की वजह से एक दर्दनाक हादसा हुआ है. धुंध के चलते रास्ता भटकी एक कार यमुना नदी में जा गिरी. कार में सवार 5 युवक जगतपुरी गांव के पास यमुना नदी के किनारे पहुंचे और कार सड़क से हटकर नदी में गिर गई. हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई जबकि 3 को सुरक्षित बाहर निकाला गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना तिमारपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव के पास यमुना पुश्ते की है. जहां भारी कोहरे के कारण बीती रात कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. इन पुश्तों पर बैरिकेट भी नहीं थे और कार भटककर सीधे यमुना में जा गिरी. हादसे में दीपक जांगीड़ और कृष्ण यादव नाम के दो युवकों की मौत हो गई. मृतक दिल्ली के हौज खास इलाके के रहते थे जो कि मूल रूप से झुंझुनू के निवासी थे. बीती रात यह लोग अपने तीन दोस्तों से मिलने आये थे और रात करीब 3 बजे यमुना किनारे पुश्ते से गुजर रहे थे.
गोताखोर सतार सिंह ने बताया कि कार सवारों को बचाने की कोशिश की गई लेकिन उसमें से दो लड़कों की मौत हो गई. जिस जगह पर हादसा हुआ वहां धुंध इतनी ज्यादा थी के मोड़ तक नहीं दिख रहे थे. साथ ही इस सुनसान इलाके में किसी तरह की बैरीगेटिंग या फिर सुरक्षा का कोई इंतज़ाम भी नहीं था. फिलहाल दोनों शवों को सब्जी मंडी मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा कि हादसे की असल वजह कोहरा और धुंध ही थी या फिर चालक किसी तरह का नशा किए हुए थे. दिल्ली में बीते दिन दिनों से जहरीली हवा का कहर जारी है इसी वजह से तमाम एजेंसियां प्रदूषण को कम करने के सभी उपायों पर चर्चा कर रही हैं. साथ ही इसे कम करने के लिए जरूरी कदम भी उठाए जा रहे हैं.
तनसीम हैदर