'एक साल से घर नहीं आया रिजवान...न हमारी फोन पर बात हुई', बेटे की गिरफ्तारी पर बोलीं मां

ISIS आतंकी रिजवान की गिरफ्तारी के बाद उनकी मां ने आजतक से कहा कि वह खुद जाकिर हुसैन और जामिया से पढ़ीं हैं,  इसलिए उन्होंने अपने बेटे को वहां एडमिशन दिलाया था. 12वीं के बाद रिजवान ने बोला कि वह नौकरी करने के लिए पुणे जा रहा है. पिछले एक साल से वह घर नहीं आया है और न ही हमारी उससे फोन पर बात हुई है.

Advertisement
आतंकी रिजवान. (फाइल फोटो) आतंकी रिजवान. (फाइल फोटो)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

दिल्ली के दरियागंज इलाके से गिरफ्तार हुए ISIS आतंकी रिजवान से स्पेशल सेल की टीम और केंद्रीय जांच एजेंसियों पूछताछ कर रही हैं. इसी बीच मां शाहीन ने बताया कि वह (रिजवान) पिछले एक साल से घर नहीं आया है और पिछले एक साल में उनका रिजवान से कोई संपर्क भी नहीं हो पाया है.

रिजवान की मां शाहीन ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले एक साल से रिजवान न तो घर आया है और न ही फोन पर उनका उससे कोई संपर्क हुआ है.

Advertisement

'रिजवान की मां ने कहा- निर्दोष है मेरा बेटा'

रिजवान की मां ने यह भी बताया कि वह खुद जाकिर हुसैन और जामिया से पढ़ीं हैं,  इसलिए उन्होंने अपने बेटे को वहां एडमिशन दिलाया था. 12वीं के बाद रिजवान ने बोला कि वह नौकरी करने के लिए पुणे जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि रिजवान पूरी तरह से निर्दोष है, वह सीधा-साधा है और कि वह उसकी करतूतों से अजान हैं, लेकिन उसके खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें: वॉन्टेड ISIS आतंकी रिजवान अरेस्ट, दिल्ली के कई इलाकों में की थी IED ब्लास्ट की टेस्टिंग

शाहीन ने की बेटे से मिलने की मांग

रिजवान की मां की माने तो रिजवान की तलाश में अक्सर उनके घर पुलिस आई थी और पूरे घर की तलाशी लेती थी. जब आजतक की टीम रिजवान के घर पहुंची तो उसे वक्त तक तो रिजवान के माता-पिता को इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि उनका बेटा पकड़ लिया गया है. अब वह रिजवान से मिलने जाने की बात कह रही हैं.

Advertisement

बता दें कि दरियागंज एक गली के अंदर रिजवान के माता-पिता रहते हैं. रिजवान के पिता की भी तबीयत ठीक नहीं है और वह बोल नहीं पाते हैं.

'फरहतुल्ला के इशारे पर चल रहा है आतंकी मॉड्यूल'

दिल्ली से ISIS के वांटेड आतंकी रिजवान की गिरफ्तारी पर खुलासा करते  हुए कहा कि रिजवान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के ISIS मॉड्यूल आतंकी का हिस्सा है. पाकिस्तान से चलते वाले इस मॉड्यूल के पीछे  आतंकी फरहतुल्ला गोरी का नाम सामने आया है. फरहतुल्ला गोरी गुजरात के अक्षरधाम हमले का मास्टरमाइंड है. रिजवान और अन्य आईएसआईएस आतंकियों का हैंडलर फरहतुल्ला पाकिस्तान में मौजूद है. फरहतुल्ला को भारत सरकार द्वारा घोषित किया  हुआ है जो भारत से भागकर पाकिस्तान में छुप गया है.  

जांच में पता चला है कि फरहतुल्ला गोरी आईएसआई के इशारे पर आईएसआईएस आतंकी मॉड्यूल और आतंकी मॉड्यूल  को चला रहा है.

गुरुवार रात पुलिस के हत्थे चढ़ा आतंकी

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को ISIS के आतंकी रिजवान को गिरफ्तार किया है. सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को एनआईए के वांछित आतंकी रिजवान अली के बारे में सूचना मिली थी कि रिजवान रात को बायोडायवर्सिटी पार्क, गंगा बक्श मार्ग पर आने वाला है. सूचना के बाद ट्रैप लगाकर करीब 11 बजे गिरफ्तार कर लिया. टीम ने उसके पास से .30 बोर की एक स्टार पिस्टल, 3 कारतूस और 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनका डेटा खंगाला जा रहा है. रिजवान अली पर NIA ने UAPA के तहत मुकदमा दर्ज कर उस पर 3 लाख का इनाम घोषित किया हुआ था. वहीं, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भी रिजवान के खिलाफ UAPA और Explosive Act में मामला दर्ज किया हुआ था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement